19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्‍म तो जो कमाल बनायेगा वो तो बनायेगा रोहित : शाहरुख खान

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी ने अभिनेता शाहरुख खान और काजोल की तस्‍वीर शेयर की है. इस तस्‍वीर में शाहरुख-काजोल एकदूसरे को हाथ थामे नजर आ रहे हैं. तस्‍वीर ब्‍लैक एंड व्‍हाइट है. दोनों की सुपरहिट जोड़ी वर्ष 2010 की फिल्‍म ‘माई नेम इज खान’ के बाद दोबारा इस फिल्‍म से वापसी कर रही […]

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी ने अभिनेता शाहरुख खान और काजोल की तस्‍वीर शेयर की है. इस तस्‍वीर में शाहरुख-काजोल एकदूसरे को हाथ थामे नजर आ रहे हैं. तस्‍वीर ब्‍लैक एंड व्‍हाइट है. दोनों की सुपरहिट जोड़ी वर्ष 2010 की फिल्‍म ‘माई नेम इज खान’ के बाद दोबारा इस फिल्‍म से वापसी कर रही है.

शाहरुख ने रोहित की खींची गई इस तस्‍वीर को ट्विटर पर शेयर किया है. तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने लिखा,’ फिल्‍म तो जो कमाल बनायेगा वो तो बनायेगा रोहित. अभी उसने जो फोटो ली है वो देख लो.’ यह तस्‍वीर आपको पुरानी ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फिल्‍मों की याद दिला सकती है. फिल्‍म में शाहरुख-काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

इससे पहले भी शाहरूख ने और ट्वीट किया था जिसमें उन्‍होंने लिखा था,’ देर रात शूटिंग की वजह से थक गया हूं लेकिन मजा आया. काजोल बहुत खूबसूरत, वरूण डैशिंग और कृति शैनन भी प्‍यारी लग रही थीं. मैं तो मेरे जैसा ही लगा.’

फिल्‍म 18 दिंसबर को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी. दर्शक भी इस फिल्‍म बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें