शाहिद-आलिया ने कहा ”नींद न आये मुझको”, देखें ”शानदार” वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ का नया गाना ‘नींद न आये मुझको…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में शाहिद-आलिया दोनों ही नींद नहीं आने की बिमारी से ग्रसित नजर आ रहे हैं. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के गाने को ब्‍लैग एंड व्‍हाइट में फिल्‍माया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 1:54 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ का नया गाना ‘नींद न आये मुझको…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में शाहिद-आलिया दोनों ही नींद नहीं आने की बिमारी से ग्रसित नजर आ रहे हैं. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के गाने को ब्‍लैग एंड व्‍हाइट में फिल्‍माया गया है.

इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर मिकी मैक्लेरी ने कंपोज किया है जबकि गायक हेमंत कुमार ने इसे अपने स्‍टाइल में गाया है. इस गाने में आलिया रजाई के अंदर टॉर्च जलाकर केला खाते हुए और अजीबो-गरीब हरकत करती नजर आ रही हैं. दूसरी ओर शाहिद को भी नींद नहीं आ रही है और वो छत पर सिगरेट के कश लगाते दिखाई दे रहे हैं.

फिल्‍म के दो गाने पहले ही रिलीज कर दिये गये है. दर्शकों ने पिछले दोनों गानों को अच्‍छा रिस्‍पांस दिया था. फिल्‍म में पंकज कपूर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. शाहिद और आलिया पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा दोनों फिल्‍म ‘उडता पंजाब’ में भी एकसाथ दिखाई देंगे.

Next Article

Exit mobile version