मुंबई : ‘दो दूनी चार’ के पांच साल पूरे होने के मौक पर फिल्म के मुख्य अभिनेता ऋषि कपूर ने निर्माताओें से उसका सीक्वल बनाने पर विचार करने को कहा है. 70 के दशक की मशहूर जोडी ऋषि कपूर-नीतू सिंह ने हबीब और फैजल द्वारा निर्देशित इस फिल्म से एकबार फिर बडे पर्दे पर वापसी की थी.
रिषी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दो दूनी चार’ को आज पांच साल पूरे हो गये. हबीब को इसका सीक्वल बनाने पर विचार करना चाहिये. ‘दो दूनी चार’ आठ अक्तूबर 2010 को रिलीज हुई थी जो एक मध्यवर्गीय स्कूल शिक्षक की कहानी थी जिसका सपना एक कार खरीदना होता है.