कुली” वाले हादसे के बाद जब एक प्रशंसक अमिताभ के लिए समोसे लेकर आया…..

मुंबई: अपने नये टीवी कार्यक्रम में महानायक अमिताभ बच्चन साधारण लोगों की असाधारण कहानियां साझा करेंगे और अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अकसर अपने जीवन में ऐसे लोग मिले हैं. आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे अमिताभ ने 1982 में ‘कुली’ फिल्म के सेट पर हुए हादसे के समय की एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 5:26 PM

मुंबई: अपने नये टीवी कार्यक्रम में महानायक अमिताभ बच्चन साधारण लोगों की असाधारण कहानियां साझा करेंगे और अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अकसर अपने जीवन में ऐसे लोग मिले हैं.

आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे अमिताभ ने 1982 में ‘कुली’ फिल्म के सेट पर हुए हादसे के समय की एक घटना को याद करते हुए बताया कि तब एक प्रशंसक समोसे से भरी एक टोकरी लेकर उनके पास आया और उनसे उन्हें छूने को कहा.
अमिताभ ने कहा, ‘‘ ‘कुली’ वाले हादसे के बाद जब मैं घर लौटा तब एक व्यक्ति समोसे से भरी एक टोकरी के साथ आया. उसने कहा ‘कृपया इसे छुएं, आप वापस आए हैं और दुरुस्त हैं इसलिए मैं उन्हें बांटना चाहता हूं” उन्होंने कहा कि वह तब हैरान रह गए जब उन्होंने समोसे से भरी एक ट्रक देखी और जब इसके बारे में पूछा तो उस व्यक्ति ने कहा, ‘‘मेट्रो सिनेमा के पास मेरी समोसे की एक दुकान है. मैं एक समोसा आठ आने में बेचता हूं लेकिन जब आपकी फिल्में वहां लगती हैं तो मैं उन्हें एक रपए में बेचता हूं.मैंने जो कुछ कमाया है वह आपकी वजह से है इसलिए अब मैं चैरिटी करना चाहता हूं”
अभिनेता ने एक और घटना को याद करते हुए कहा कि जब वह अस्पताल में हादसे से उबर रहे थे तब टिकटों की काला बाजारी करने वाला एक व्यक्ति उनके परिवार के लोगों को हर दिन एक गुलाब देता था.उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं ठीक होने के बाद घर पहुंचा, वह आया और कहा, ‘मैं काला बाजारी करता हूं और जो कुछ कमाया है आपकी फिल्मों के कारण कमाया है. मैंने उनकी मदद से अपनी बहनों और एक रिश्तेदार की शादी करायी. मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता था इसलिए मैंने आपको हर दिन एक गुलाब भेंट किया

Next Article

Exit mobile version