16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों खुद को बॉलीवुड की अगली फैशन आइकॉन नहीं मानती आथिया शेट्टी

नयी दिल्ली : कई मौकों पर रैंप पर अपना जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री आथिया शेट्टी खुद को बॉलीवुड की अगली फैशन आइकॉन नहीं मानती. ‘हीरो’ की अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें सादगी और आरामदायक लुक ज्यादा पसंद है. सलमान खान के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हीरो’ से आथिया ने बॉलीवुड डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म […]

नयी दिल्ली : कई मौकों पर रैंप पर अपना जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री आथिया शेट्टी खुद को बॉलीवुड की अगली फैशन आइकॉन नहीं मानती. ‘हीरो’ की अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें सादगी और आरामदायक लुक ज्यादा पसंद है. सलमान खान के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हीरो’ से आथिया ने बॉलीवुड डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म में उनके साथ सूरज पंचोली भी मुख्‍य भूमिका में थे.

वह यहां अमेजन इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग:समर 16 में मशहूर डिजाइनर जोडी रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैंप पर चलीं. आथिया ने कहा, ‘ मैं यहां फैशन आइकॉन बनने नहीं आई हूं. फैशन को लेकर में कुछ भी कहना नहीं चाहूंगी. जहां तक कपडों के चयन की बात है तो मैं निजी जिंदगी में सादगी भरे कपडे पहनना पसंद करती हूं. ‘

सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड में एक फिल्म पुरानी आथिया ने कहा कि शोस्टॉपर बनना उनका हमेशा से सपना था. उन्होंने कहा, ‘रैंप पर चलने से में परिपक्व हुई. मैं हमेशा से रैंप पर चलना चाहती थी. मुझे हमेशा से सजना, संवरना पसंद है. यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है और मैं हमेशा रैंप पर चलने को लेकर उत्साहित रहती हूं. मैं सब्यसाची की बहुत बडी प्रशंसक हूं और यकीनन उनके लिए एक बार जरुर रैंप वॉक करना चाहूंगी. ‘

आथिया ने कहा कि वह अपने लुक के साथ प्रयोग करने को तैयार हैं. वहीं उन्होंने सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशन आइकॉन बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें