महिलाओं को अन्य लोगों से मंजूरी लेने की जरुरत नहीं : कंगना रनौत
लंदन : पिछले 10 साल में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत के लिए काफी कुछ बदला है लेकिन कभी अपनी खराब अंग्रेजी को लेकर हंसी का पात्र बनने वाली इस अदाकारा ने कहा है कि उसने खुद में अपना भरोसा कभी नहीं खोया. कंगना जल्द ही आगामी फिल्म ‘रंगून’ में नजर आयेंगी. इस फिल्म में उनके […]
लंदन : पिछले 10 साल में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत के लिए काफी कुछ बदला है लेकिन कभी अपनी खराब अंग्रेजी को लेकर हंसी का पात्र बनने वाली इस अदाकारा ने कहा है कि उसने खुद में अपना भरोसा कभी नहीं खोया. कंगना जल्द ही आगामी फिल्म ‘रंगून’ में नजर आयेंगी. इस फिल्म में उनके अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.
लंदन में वूमन इन द वर्ल्ड समिट में कंगना ने कहा कि उसने हर जगह बाधाओं का सामना किया चाहे वह परिवार हो या, बॉलीवुड. कंगना ने स्वीकार किया कि बॉलीवुड फिल्मों में महिलाओं को किसी सामान की तरह दिखाया जाता है, सबको नहीं बल्कि उनमें से कुछ को. यह पूछे जाने पर कि अदाकारा को गंभीरता से लेने के लिए बॉलीवुड के लिए क्या करना चाहिए, कंगना ने कहा कि महिलाओं को उस मंजूरी की जरुरत नहीं.
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम जो करते हैं, उसके लिए हमें किसी की मंजूरी की जरुरत है..महिलाओं के लिए यह ज्यादा जरुरी है कि वह जो करें उसे किसी दूसरे के मंजूर करने से पहले वह खुद मंजूरी दें. दूसरों का नजरिया तो हमेशा बदलता रहता है.’