VIDEO : गूगल ने डूडल बनाकर किया सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान को याद
जानेमाने पाकिस्तानी सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान के 67वें जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. इस डूउल में नुसरत साहब का एक कार्टून है जिसमें वे अपने ग्रुप के साथ कव्वाली गाते नजर आ रहे हैं. इस डूडल पर क्लिक करते ही आप उनके सर्च पेज पर पहुंच […]
जानेमाने पाकिस्तानी सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान के 67वें जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. इस डूउल में नुसरत साहब का एक कार्टून है जिसमें वे अपने ग्रुप के साथ कव्वाली गाते नजर आ रहे हैं. इस डूडल पर क्लिक करते ही आप उनके सर्च पेज पर पहुंच जायेंगे.
16 अगस्त 1997 को दिल का दौरा पड़ने से उनका इंतकाल हो गया था. उनका जन्म 1948 को फैसलाबाद में हुआ था. नुसरत पाकिस्तान के साथ-साथ हिंदुस्तान में अपनी सुफियाना आवाज का जादू चलाया. उनकी सबसे दिलचस्प बात यह थी कि वो बिना रूके 10 घंटे तक लगातार गा सकते थे.
वे केवल 48 वर्ष के थे जब लंदन में उनका निधन हो गया था. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई अवार्ड अपने नाम किया. आज भी उनकी सूफियाना आवाज लोगों के दिलों में बसी हुई है.