क्‍यों भाई शाहिद से ज्यादा पिता पंकज से डरी हुई थीं सना कपूर

मुंबई : विकास बहल के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘शानदार’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने जा रही अभिनेत्री सना कपूर इस फिल्म में अपने भाई शाहिद कपूर और पिता पंकज कपूर के साथ काम कर रही हैं. सना का कहना है कि साथ काम करने को लेकर वह भाई के मुकाबले अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 2:41 PM

मुंबई : विकास बहल के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘शानदार’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने जा रही अभिनेत्री सना कपूर इस फिल्म में अपने भाई शाहिद कपूर और पिता पंकज कपूर के साथ काम कर रही हैं. सना का कहना है कि साथ काम करने को लेकर वह भाई के मुकाबले अपने पिता से ज्यादा डरी हुई थीं.

सना ने कहा, ‘शाहिद से ज्यादा, मैं अपने पिता के साथ काम करने को लेकर डरी हुई थीं. वह देश के कुछ बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं तो जब मुझे पता चला कि मुझे उनके साथ काम करना है, मैं स्वाभाविक तौर पर डरी हुई थी. मेरे उपर दबाव था.’ ‘शानदार’ में आलिया भट्ट भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं जानती थी कि मेरे पिता और भाई मेरे आसपास ही हैं. मेरे पास एक सुरक्षा कवच था. जब भी आपके आसपास आपका परिवार होता है तो आप सहज महसूस करते हैं.’ इस फिल्म में सना ने आलिया भट्ट की बहन की भूमिका निभाई है. इस फिल्म के ‘गुलाबो’ गाने में उन्होंने अपने भाई शाहिद और आलिया के साथ ठुमके भी लगाए हैं. सना पंकज और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं.

‘क्वीन’ फेम निर्देशक विकास बहल की यह फिल्म 22 अक्तूबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के निर्माता करन जौहर हैं.

Next Article

Exit mobile version