तो क्‍या ”PRDP” से शाहरुख की ”दिलवाले” को प्रमोट कर रहे हैं सलमान खान, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्‍ती अब किसी से छुपी नहीं हैं. शाहरुख ने सलमान की पिछली फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ का फर्स्‍टलुक जारी किया था. वहीं अब सलमान अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ-साथ शाहरुख की ‘दिलवाले’ का भी प्रमोशन कर रहे हैं. आपको बता दें कि सूरज बड़जात्‍या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 1:28 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्‍ती अब किसी से छुपी नहीं हैं. शाहरुख ने सलमान की पिछली फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ का फर्स्‍टलुक जारी किया था. वहीं अब सलमान अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ-साथ शाहरुख की ‘दिलवाले’ का भी प्रमोशन कर रहे हैं. आपको बता दें कि सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सलमान का नाम प्रेम दिलवाले है.

अब ऐसे में प्रेम सलमान की फिल्‍म और दिलवाले शाहरुख की फिल्‍म का नाम है. दोनों एकदूसरे को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान एकबार‍ फिर शर्मीले प्रेम के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्‍म में वो अभिनेत्री सोनम कपूर के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे. खबरों के अनुसार वो इस फिल्‍म में डबल किरदार में हैं.

‘दिलवाले’ में शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर दर्शकों को हैरान करती नजर आयेंगी. इस हिट जोड़ी के अलावा फिल्‍म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में दिखाई देंगे. अब अगर दोनों सुपरस्‍टारर्स एकदूसरे की फिल्‍म को प्रमोट करेंगे तो इससे दोनों को ही फायदा होगा.

Next Article

Exit mobile version