तो ऐसे मिला ऋषि कपूर को उनका उपनाम चिंटू…

मुंबई : मशहूर अभिनेता रिषी कपूर ने हाल में खुलासा किया है कि एक कविता के कारण उनका उपनाम चिंटू पड गया, जिसे स्कूल के दिनों अक्सर उनके बडे भाई रणधीर कपूर सुनाया करते थे. महान फिल्मकार-अभिनेता राज कपूर के बेटे ‘द अनुपम खेर शो : कुछ भी हो सकता है’ में नजर आने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 4:03 PM

मुंबई : मशहूर अभिनेता रिषी कपूर ने हाल में खुलासा किया है कि एक कविता के कारण उनका उपनाम चिंटू पड गया, जिसे स्कूल के दिनों अक्सर उनके बडे भाई रणधीर कपूर सुनाया करते थे. महान फिल्मकार-अभिनेता राज कपूर के बेटे ‘द अनुपम खेर शो : कुछ भी हो सकता है’ में नजर आने वाले हैं और कार्यक्रम में वह अपने बचपन के दिनों की याद ताजा करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘यह छुटपन में ही बना था. तब मेरे भाई रणधीर कपूर स्कूल में थे. उन्हें एक कविता पढी थी, जिसकी पंक्तियां कुछ ऐसी हैं : ‘छोटे से चिंटू मियां, लंबी सी पूंछ. जहां जाए चिंटू मियां, वहां जाए पूंछ’.’ ऋषि ने एक बयान में कहा, ‘तब मैं बहुत छोटा था, मेरा जन्म ही हुआ था कि चिंटू मेरा उपनाम बन गया.’कार्यक्रम की इस कडी का प्रसारण 18 अक्तूबर को कलर्स चैनल पर होगा.

Next Article

Exit mobile version