सबके प्यारे और डांसिंग सुपर स्टार गोविंदा को सिल्वर स्क्रीन पर आए खासा वक्त बीत गया. ऐसा नहीं है कि गोविंदा के पास फिल्में नहीं हैं. चिची की अवतार, अफरातफरी और किल-डिल जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. खबर है कि गोविंदा ने एक नए प्रोजेक्ट को अभी हाल में साइन किया है.
अनुराग बसु और रणबीर कपूर मिलकर एक फिल्म प्रोडेक्शन हाउस खोल रहे हैं पिक्चर शुरू प्रोडेक्शन. इसके तहत पहली फिल्म जग्गा जासूस में गोविंदा रणबीर के पिता की भूमिका निभायेंगे. बताया जा रहा है कि यह एक हल्का-फुल्का रोल होगा जिसमें गोविंदा की मस्त कॉमेडी का तड़का लोगों के दिल को लुभाएगा.