जल्दी के मूड में नहीं विशाखा सिंह
ऑफर की बरसात के बावजूद विशाखा सिंह फिल्म साइन करने की जल्दबाजी में नहीं हैं. तेलुगु और तमिल फिल्मों में कर चुकीं विशाखा ने फुकरे, खेलें हम जी जान से और अंकुर अरोड़ा मर्डर केस जैसी हिंदी फिल्मों में भी अभिनय का प्रदर्शन कर चुकीं हैं. एक सवाल के जवाब में विशाखा सिंह ने बताया […]
ऑफर की बरसात के बावजूद विशाखा सिंह फिल्म साइन करने की जल्दबाजी में नहीं हैं. तेलुगु और तमिल फिल्मों में कर चुकीं विशाखा ने फुकरे, खेलें हम जी जान से और अंकुर अरोड़ा मर्डर केस जैसी हिंदी फिल्मों में भी अभिनय का प्रदर्शन कर चुकीं हैं.
एक सवाल के जवाब में विशाखा सिंह ने बताया कि फुकरे के बाद वह अब तक साथ ऑफर ठुकरा चुकी हैं. उनका कहना है कि मेरा उद्देश्य अच्छी स्क्रिप्ट है चाहे वह थ्रिलर हो, या ड्रामा, या फिर कोई रोमांटिक फिल्म. फिलहाल विशाखा मलयालम फिल्म मोटरसाइकिल डायरीज़ करने जा रही हैं. अपने फिल्म चुनने के तरीके के बारे में विशाखा का कहना है कि भाषा कोई रुकावट नहीं है. अच्छी स्क्रिप्ट और अभिनय अपने आप लोगों का दिल जीत लेते हैं. मैंने अपने कैरियर में बस एक बात सीखी है कि एक शुक्रवार आपकी किस्मत बदल सकता है.