मुझे किसी को अपनी देशभक्ति का सबूत देने की जरुरत नहीं : नसीरुद्दीन शाह

मुंबई : पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के दौरान ट्विटर पर लोगों द्वारा निशाना बनाए गए अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्हें किसी के सामने अपनी देशभक्ति को साबित करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जिस तरह से रिर्पोटिंग हुई उससे वह बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 11:30 AM

मुंबई : पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के दौरान ट्विटर पर लोगों द्वारा निशाना बनाए गए अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्हें किसी के सामने अपनी देशभक्ति को साबित करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जिस तरह से रिर्पोटिंग हुई उससे वह बहुत व्यथित हैं.

इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद कई बुद्धिजीवियों ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातों को सामने रखा था जिसे अनदेखा कर दिया गया और उन्होंने जो कहा उसे सबके सामने गलत तरीके से पेश किया गया. शाह ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘मेरा नाम नसीरुद्दीन शाह है और मेरा मानना है कि इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. यदि इसके अलावा कुछ और होता तो उस बात पर इतनी खबर नहीं बनती जो मैंने कही थी.’

उन्होंने कहा, ‘घृणा फैलाने वालों के पास दुर्भाग्य से वह स्थान है और वह इस स्थिति में हैं कि उनकी आवाज सुनी जा सकती है. वे खबर को अलग रुप देने की स्थिति में हैं. मुझे अपनी देशभक्ति को किसी के सामने साबित करने की जरुरत नहीं है.’ उन्होंने कहा कि यह उनकी समझ से बाहर है कि पाकिस्तान की बडाई में कही गई कोई भी बात राष्ट्र-विरोधी कैसे हो सकती है.

उन्होंने कहा कि यदि वह यह कहें कि इमरान खान एक बेहतरीन खिलाडी हैं तो इसका यह मतलब नहीं हो सकता कि सुनील गावस्कर बेहतर खिलाडी नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version