‘डॉन 3” में फिर दिखेगी शाहरुख-प्रियंका की कैमेस्ट्री
मुंबई : निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि ‘डॉन’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म में भी शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ही होंगे जो कि मूल फिल्म का हिस्सा थे. इस श्रृंखला की पहली दो फिल्मों को फरहान अख्तर ने निर्देशित किया था और ‘डॉन 3′ के माध्यम से वह फिर से वापसी कर रहे […]
मुंबई : निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि ‘डॉन’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म में भी शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ही होंगे जो कि मूल फिल्म का हिस्सा थे. इस श्रृंखला की पहली दो फिल्मों को फरहान अख्तर ने निर्देशित किया था और ‘डॉन 3′ के माध्यम से वह फिर से वापसी कर रहे हैं.
सिधवानी ने कहा कि अभी टीम फिल्म की पटकथा पर काम कर रही है और फिल्म के कलाकारों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. ‘डॉन’ वर्ष 2006 और ‘डॉन-2′ वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी. शाहरुख और प्रियंका के अलावा बोमन ईरानी भी पिछली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘डॉन-3 और इसके कलाकारों को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं. इसके कलाकारों में फेरबदल का कोई विचार नहीं है. फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है. बाद में और जानकारी आपकों देंगे.’