‘जब वी मेट” वाली ”गीत” की भूमिका निभा सकती हैं आलिया : शाहिद कपूर

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का मानना है कि बॉलीवुड में अगर कोई अभिनेत्री है जो उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जब वी मेट’ में उनकी पूर्व प्रेमिका करीना कपूर का प्रसिद्ध गीत का किरदार निभा सकती है तो वो ‘शानदार’ की उनकी सह अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं. करीना ने इम्तियाज अली निर्देशित इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 3:34 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का मानना है कि बॉलीवुड में अगर कोई अभिनेत्री है जो उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जब वी मेट’ में उनकी पूर्व प्रेमिका करीना कपूर का प्रसिद्ध गीत का किरदार निभा सकती है तो वो ‘शानदार’ की उनकी सह अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं.

करीना ने इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म में अपने अभिनय जीवन की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी थी जिसमें उन्होंने तेज और जिंदादिल पंजाबी लडकी की भूमिका निभाई थी. विकास बहल की आगामी फिल्म के ट्रेलर में आलिया का किरदार एक मुखर, मजाकिया लडकी का है और उनकी भूमिका तथा गीत के किरदार में काफी तुलना की जा रही है.

आलिया ने कहा, ‘मेरा किरदार आलिया, गीत जैसा नहीं है. आलिया बावली, सरल और प्यारी है. वह अपनी ही काल्पनिक दुनिया में रहती है. कोई समानता नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं समझती हूं कि कोई उस किरदार को निभाने की कोशिश कर सकता है. वह कम से कम मेरे लिए तो प्रतिष्ठित किरदार है. शाहिद को छोडकर ‘जब वी मेट’ और ‘शानदार’ में कोई समानता नहीं है.’

हालांकि शाहिद का कुछ और ही सोचना है. उन्होंने कहा, ‘भविष्य में गीत या इस जैसा किरदार कोई निभा सकता है तो आलिया वो आप हो, क्योंकि आप उसकी तरह हो. आपकी उर्जा गीत से मिलती है.’ ‘शानदार’ 22 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version