आशुतोष गोवारिकर ‘स्नोव्हाइट” पर बना सकते हैं फिल्म
मुंबई: फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की अगली फिल्म ‘स्नोव्हाइट और सात बौने ‘ की कहानी का आधुनिक फिल्मी रुपांतरण हो सकती है.आशुतोष फिलहाल रितिक रोशन और पूजा हेगडे के साथ ‘मोहनजोदडो’ की शूटिंग कर रहे हैं. एक सूत्र ने सुनिश्चित किया है कि 51 वर्षीय ‘स्वदेस’ के निर्देशक आशुतोष इस पीरियड प्रेम कथा की शूटिंग खत्म […]
मुंबई: फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की अगली फिल्म ‘स्नोव्हाइट और सात बौने ‘ की कहानी का आधुनिक फिल्मी रुपांतरण हो सकती है.आशुतोष फिलहाल रितिक रोशन और पूजा हेगडे के साथ ‘मोहनजोदडो’ की शूटिंग कर रहे हैं.
एक सूत्र ने सुनिश्चित किया है कि 51 वर्षीय ‘स्वदेस’ के निर्देशक आशुतोष इस पीरियड प्रेम कथा की शूटिंग खत्म करने के बाद इस नए रुपांतरण पर काम शुरु करेंगे . ‘मोहनजोदडो’ अगले साल 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है.सूत्र ने बताया, ‘‘हां, आशुतोष ‘स्नोव्हाइट और सात बौने’ कर रहे हैं.
अभी वह ‘मोहनजोदडो’ के साथ व्यस्त हैं, उसके बाद वह इसके रुपांतरण पर काम शुरु करेंगे. वह जल्द ही इस बारे में घोषणा करेंगे.” गोवारिकर इससे पहले ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’ और ‘खेलें हम जी जान से’ जैसी ऐतिहासिक विषयों से जुडी फिल्मों को बना चुके हैं.