निर्देशक श्रीराम राघवन की अगली फिल्म लेखक-राजनयिक विकास स्वरूप के तीसरे उपन्यास ‘द एक्सिडेंटल एप्रेंटिस’ पर आधारित होगी. राघवन ने इससे पहले ‘एक हसीना थी’, ‘जॉनी गद्दार’ और ‘एजेंट विनोद’ जैसी फिल्में की हैं.
राघवन ने बताया कि ‘द एक्सीडेंटल एप्रेंटिस’ एक रहस्य रोमांच से भरी कहानी है. इसके नायक से सभी अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. यह किसी परिकथा की तरह शुरू होगा लेकिन कहानी का एक दूसरा नकारात्मक पहलूभी है.