इमरान हाशमी ने बेटे के कैंसर से जूझने की कहानी को दी किताबी शक्ल

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की जल्द ही एक किताब सामने आने वाली है जो उनके पांच साल के बेटे की कैंसर से लडाई को पाठकों के सामने रखेगी. ‘मिस्टर एक्स’ के कलाकार ने नौ साल पहले परवीन शाहनी से शादी की थी और उनका एक बेटा है. हाशमी ने ट्वीट कर बताया, ‘पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 10:19 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की जल्द ही एक किताब सामने आने वाली है जो उनके पांच साल के बेटे की कैंसर से लडाई को पाठकों के सामने रखेगी. ‘मिस्टर एक्स’ के कलाकार ने नौ साल पहले परवीन शाहनी से शादी की थी और उनका एक बेटा है.

हाशमी ने ट्वीट कर बताया, ‘पिछले दो साल मेरे जीवन के सबसे ऐसे वर्ष रहे जब मुझे मेरे दो सबसे महान गुरु मिले, कैंसर और मेरा बेटा.’ उन्होंने लिखा, ‘मैं पेंग्विन की पूरी टीम का आभारी हूं. किताब के विमोचन के लिए इंतजार नहीं कर सकता. आप सभी को सही तारीख बता दूंगा.’

इस किताब का विमोचन अगले साल होने की उम्मीद है. हाशमी की आने वाली फिल्म ‘अजहर’ है. यह क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है. इस फिल्‍म में इमरान, अजहरुद्दीन की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक जारी हो गया है. फिलहाल फिल्‍म के लिए फीमेल लीड की तलाश की जा रही है जो फिल्‍म में अजहरुद्दीन की भूमिका में नजर आये.

Next Article

Exit mobile version