बांग्ला फिल्म ‘एब्बी सेन” में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी राइमा
कोलकाता : अभिनेत्री राइमा सेन का कहना है कि वह आने वाली बांग्ला फिल्म ‘एब्बी सेन’ में काम कर रही हैं जिसमें उन्होंने 80 के दौर की गायिका का किरदार अदा किया है. राइमा ने बताया, ‘‘फिल्म में मेरे परिधान, मेरी केशसज्जा और बाकी सबकुछ उसी दौर का है, हालांकि मेरा इनसे कोई सीधा संपर्क […]
कोलकाता : अभिनेत्री राइमा सेन का कहना है कि वह आने वाली बांग्ला फिल्म ‘एब्बी सेन’ में काम कर रही हैं जिसमें उन्होंने 80 के दौर की गायिका का किरदार अदा किया है.
राइमा ने बताया, ‘‘फिल्म में मेरे परिधान, मेरी केशसज्जा और बाकी सबकुछ उसी दौर का है, हालांकि मेरा इनसे कोई सीधा संपर्क नहीं रहा लेकिन यह वैसा ही है जैसी कि मैं निजी जिंदगी में हूं। फिल्म में मैं एक संघर्षरत संगीतकार बनी हूं जिसे एब्बी सेन के रुप में पहचान मिलती है.”
राइमा इससे पहले ‘परिणीता’, ‘चोखेर बाली’ और ‘नौका डूबी’ जैसी पीरियड फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वह ‘एब्बी सेन’ को भी एक बीते जमाने की कहानी पर बनी फिल्म बताती हैं. यह फिल्म 30 अक्तूबर को रिलीज होगी। प्रतीक बब्बर के साथ ‘इश्क कभी करियो’ नाम की उनकी एक बॉलीवुड फिल्म भी आने वाली है.