रितिक ने कहा, हमेशा अच्छा होता है तुलना करना

रितिक रोशन अपनी आगामी सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 3’ और हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक्स मेन’ के बीच हो रही तुलना को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह बॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छी बात है. रितिक ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, तुलना होना अच्छी बात है. हमारे पास कम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 2:18 PM

रितिक रोशन अपनी आगामी सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 3’ और हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक्स मेन’ के बीच हो रही तुलना को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह बॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छी बात है.

रितिक ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, तुलना होना अच्छी बात है. हमारे पास कम से कम एक इस शैली की एक फिल्म है जिसकी स्पेशल इफेक्ट और सुपरहीरो शैली की दृष्टि से तुलना की जा सकती है, जो अब तक नहीं होती थी. लोग इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि भारत क्या बना रहा है. भारतीय के तौर पर यह हमारे घर की पहली सुपरहीरो और वीएफएक्स इफेक्ट फिल्म है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे पिता ने भारतीय तकनीशियनों को लेकर इस फिल्म का भारतीयकरण करने का निर्णय लिया.’’रितिक ने कहा, ‘‘ हमने जिसमें विश्वास किया उसकी रचना की और अब सब भाग्य पर निर्भर करता है. देखते हैं कि हमें कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.’’

उन्होंने फिल्म में खलनायक ‘काल’ की भूमिका निभा रहे विवेक ओबराय की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘ मैंने जिन कलाकारों के साथ काम किया है, विवेक उनमें से सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं. इस किरदार के लिए मेरे दिमाग में केवल मेरा और विवेक का ही नाम था. मुझे यह भूमिका निभाकर बहुत खुशी होती लेकिन उन्होंने मुझे ऐसा नहीं करने दिया. विवेक ने इस फिल्म में लाजवाब काम किया है.’’

Next Article

Exit mobile version