मुंबई : ‘‘धूम’ श्रृंखला की चौथी फिल्म के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से संपर्क नहीं किया गया है. ऐसी खबरें थीं कि निर्माता आदित्य चोपडा और निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य ने ‘‘धूम 4′ के लिए बच्चन और रितिक रोशन को साइन किया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या ‘‘धूम 4′ के लिए बच्चन से संपर्क किया गया है, आचार्य ने बताया, ‘‘नहीं, फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है.’ ‘‘धूम 2′ की तरह इस बार भी फिल्म में रितिक के नकारात्मक किरदार निभाए जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर निर्देशक ने कहा, ‘‘कुछ ही हफ्तों में हम फिल्म की घोषणा कर देंगे, जिससे आपको फिल्म की सही तस्वीर पता चल जाएगी.’
यश राज फिल्म्स के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आगामी फिल्म के बारे में वाईआरएफ को पहले आधिकारिक घोषणा करने दीजिए और इस दौरान कृपया सितारों के चयन पर अटकलें लगाने से दूर रहें.’