बुरे सपने के बाद स्मिता ने किया था अमिताभ को फोन !

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके साथ ‘नमक हलाल’ में काम करने वाली दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल से जुडे एक रहस्य को उजागर किया. बिग बी ने कहा कि ‘कुली’ के सेट पर उनके साथ दुर्घटना से एक दिन पहले स्मिता को उनके बारे में बुरा सपना आया था. स्मिता की 60वीं जयंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:40 AM

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके साथ ‘नमक हलाल’ में काम करने वाली दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल से जुडे एक रहस्य को उजागर किया. बिग बी ने कहा कि ‘कुली’ के सेट पर उनके साथ दुर्घटना से एक दिन पहले स्मिता को उनके बारे में बुरा सपना आया था. स्मिता की 60वीं जयंती के मौके पर बच्चन ने अपनी पत्नी जया और वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ मैथिली राव की पुस्तक ‘स्मिता पाटिल : ए ब्रीफ इंकंडेसंस’ का विमोचन किया.

बच्चन ने कहा, ‘एक बार ‘कुली’ की शूटिंग के लिए मैं बंगलुरु में था. रात को लगभग दो बजे मेरे होटल के कमरे में एक कॉल आया. रिसेप्शनिस्ट ने मुझे बताया कि फोन पर दूसरी तरफ स्मिता पाटिल हैं. मैं चकित था क्योंकि मैंने कभी ऐसे समय में उनसे बात नहीं की थी. मैंने सोचा कि यह जरुरी कॉल होगा इसलिए मैंने इस कॉल का उत्तर दिया.’

उन्होंने कहा, ‘स्मिता ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं? मैंने कहा हां तो वह बोली कि उन्होंने मेरे बारे में एक बुरा सपना देखा है और इसलिए इतनी रात को फोन किया है. अगले दिन मेरे साथ दुर्घटना हो गई.’ वर्ष 1982 में ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान बिग बी बुरी तरह चोटिल हो गए थे और उन्हें ठीक होने में कई महीने लग गए थे.

Next Article

Exit mobile version