20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ ने अपने 20 साल पूरे कर लिये हैं. शाहरुख खान और काजोल की रिकॉर्डतोड़ कमाई करनेवाली इस फिल्म ने इंडस्ट्री में मोहब्बत की एक नयी मिसाल कायम किये थे. बतौर डायरेक्टर यह आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्म थी. इस फिल्म के बाद शाहरुख-काजोल की जोड़ी ‘सुपरहिट जोड़ी’ की लिस्ट में शामिल हो गई. इस फिल्म के गाने अब भी दर्शकों के दिलों में बसते हैं. फिल्म के कुछ ऐसे सीन भी है जिसे आप जब भी देखें वो आपको नया ही लगता है. चाहे वो करवाचौथ वाला सीन हो या फिर ट्रेन पकड़ने के लिए भागने को सीन हो. जानें कुछ ऐसे ही सीन्स के बारे में…
शाहरुख खान और अमरीश पुरी के बीच वो कबूतरों को दाना खिलाने वाला सीन आज भी दर्शकों के जेहन में हैं. राज, सिमरन के पिताजी यानि अमरीश पुरी को इंप्रेस करने के लिए कबूतरों को दाना खिलाते है और उनके मिजाज को पढ़ने की कोशिश करते हैं.
राज, सिमरन को सॉरी बोलने जाता है और उसे फूल देता है. लेकिन अचानक उस फूल से पानी की पिचकारी निकलती है जो सिमरन के चेहरे को गीला कर देती है. राज की इस शरारत को देखकर आज भी आपको हंसी आ ही जायेगी.
फिल्म के गाने ‘रूक जा ओ दिल दीवाने’ में शाहरुख और काजोल का डांस तो आपको याद ही होगा. लेकिन गाने के आखिर में काजोल को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि शाहरुख उसे गोद से अचानक गिरा देगा और हंसते हुए चला जायेगा.
वैसे तो पंजाबी फैमिली में दुल्हन लाल या मैरून रंग का जोड़ा पहनती हैं लेकिन इस फिल्म में काजोल ने फिल्म में हरे रंगकाजोड़ा पहना हुआ है जो बिल्कुल हटके था. ‘मेंहदी लगा के रखना…’ गाने में काजोल इसी जोड़े में नजर आई हैं.
राज और सिमरन के प्यार की भनक जब सिमरन के पिता को लगती है तो वे आगबबूला हो जाते हैं. इसके बाद राज सिमरन का हाथ उनसे मांगता है. यह फिल्म का ऐसा इमोशनल सीन है जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ ही जायेंगे.
इस सीन में काजोल के जाने के बाद शाहरुख कहते हैं ‘अगर वो तुझसे प्यार करती है तो वो पलटेगी…पलट…पलट…पलट’. और काजोल पलट जाती है. आज भी यंगस्टर्स इस सीन को अपनी रीयल लाइफ में दोहराते हैं.
फिल्म के ‘जरा सा झूम लूं मैं…’ गाने में काजोल ने पी ली थी और दुकान की कई चीजों को फोड़ डाला था. यह शाहरुख के लिए एक मुश्किल समय था. इस गाने में दोनों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.
शाहरुख-काजोल की फिर एकबार ट्रेन छूट जाती और शाहरुख रोती हुई काजोल को चुप कराने की कोशिश करते हैं.
‘जा सिमरन जी ले अपनी जिदंगी’ फिल्म का आखिरी सीन. इस डॉयलॉग को अमरीश पुरी बोलते हैं और सिमरन ट्रेन पकड़ने के लिए भागती है. शाहरुख उसे अपना हाथ देता है और फिल्म की हैप्पी एडिंग. कुछ ऐसा ही सीन रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख और दीपिका पादुकोण के बीच फिल्माया था.