”DDLJ” के अंदाज में दिखे राज-सिमरन
हैदराबाद : सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ प्रदर्शित होने के दो दशक बाद अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी सह-अभिनेत्री काजोल को एक बार फिर से कंधे पर उठा कर उस आइकॉनिक दृश्य को जीवंत कर दिया. रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ में काम कर रहे अभिनेता शाहरुख और काजोल ने डीडीएलजी के मशहूर दृश्य को […]
हैदराबाद : सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ प्रदर्शित होने के दो दशक बाद अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी सह-अभिनेत्री काजोल को एक बार फिर से कंधे पर उठा कर उस आइकॉनिक दृश्य को जीवंत कर दिया. रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ में काम कर रहे अभिनेता शाहरुख और काजोल ने डीडीएलजी के मशहूर दृश्य को यहां पर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान फिर से जीवंत कर दिया.
उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया है, ‘अंतिम क्षणों में ऐसा करने के लिए रोहित शेट्टी, रेड चिल्लीज को धन्यवाद. काजोल को फिर से उठाने पर सभी खुश दिख रहे थे.’ शाहरुख ने अपने प्रशंसकों को यह भी बताया है कि 2013 में आयी हिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी डीडीएलजी का लोकप्रिय ट्रेन दृश्य फिल्माया गया था.
उन्होंने लिखा है, ‘दिलवाले टीम के साथ आज रात में इसे बनाया. लेकिन शूटिंग के बीच रोहित ने आपके के लिए डीडीएलजी का एक वीडियो बनाया है. वाईआरएफ भी जल्दी ही इसे अपलोड करेगा.’ आदित्य चोपडा के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म में मंदिरा बेदी, अनुपम खेर, अमरीष पुरी और फरीदा जलाल भी मुख्य भूमिका में थी.
पिछले साल 12 दिसंबर को मुंबई के एक सिनेमा घर में इस फिल्म में 1,000 सप्ताह पूरा कर लिया है और यह फिल्म अभी भी चल रही है.