सोनाक्षी सिन्हा का सेहतमंद प्रयास
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में फिल्मसिटी में स्माइल फाउंडेशन के मोबाइल अस्पताल की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्था की मदद करते हुए उन्हें बहुत संतोष और खुशी हो रही है. सफेद टॉप और जींस में बला की खूबसूरत लग रही सोनाक्षी ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि संस्था […]
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में फिल्मसिटी में स्माइल फाउंडेशन के मोबाइल अस्पताल की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्था की मदद करते हुए उन्हें बहुत संतोष और खुशी हो रही है.
सफेद टॉप और जींस में बला की खूबसूरत लग रही सोनाक्षी ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि संस्था ने इस तरह का प्रयास करने की कोशिश की. मैं इस मौके पर संस्था की ओर से किए गए प्रयास का सर्मथन और प्रचार करने आई हूं जिससे स्लम में रहने वाली महिलाओं और बच्चोंको इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.
गौरतलब है कि स्माइल फाउंडेशन ने शकुंतलम चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर गरीब परिवारों के लिए यह वैन चलाई है जिससे सभी को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो सके. गौरतलब है कि सोनाक्षी फिल्म दबंग के दौर से स्माइल फाउंडेशन के साथ जुड़ी हैं.