संगीत जख्मों में मरहम का काम करता है : अमिताभ बच्चन

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि संगीत सिर्फ आत्मा के लिए नहीं बल्कि शारारिक रूप से भी मरहम का काम करता है. अमिताभ ने कहा कि अस्पताल में बीताये दिनों के दौरान संगीत ने उन्हें ‘उम्मीद और प्रोत्साहन’ दिया है. उन्होंने कहा कि सर्जरी के वक्त भी वो संगीत सुनते थे. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 12:01 PM

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि संगीत सिर्फ आत्मा के लिए नहीं बल्कि शारारिक रूप से भी मरहम का काम करता है. अमिताभ ने कहा कि अस्पताल में बीताये दिनों के दौरान संगीत ने उन्हें ‘उम्मीद और प्रोत्साहन’ दिया है. उन्होंने कहा कि सर्जरी के वक्त भी वो संगीत सुनते थे. गौरतलब है कि अमिताभ वर्ष 1982 में मनमोहन देसाई की फिल्म‘कुली’में मारधाड़ दृश्यों की शूटिग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इससे उबरने में उन्हें कई महीनों का समय लगा था.

अमिताभ बच्चन ने स्टार प्लस के टीवी शो ‘आज की रात जिंदगी’ ला रहे है .इस शो में अमिताभ बच्चन मेजबानी करते नजर आएंगे. आज की रात जिंदगी शो में उन्होंने गाना भी गाया है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘‘कई दिन और कई रातें मैंने आईसीयू और अस्पताल के बिस्तर पर बिताए हैं.संगीत ने मेरी हमेशा रक्षा की है और मुझे उम्मीद और प्रोत्साहन दिया है.’’

Next Article

Exit mobile version