”बिपाशा” ने ब्यॉयफ्रेंड करण के लिए मांगी दुआ
मुंबई : अभिनेत्री बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर की आने वाली फिल्म को भारी सफलता मिलने की कामना की है. 33 वर्षीय करण के बारे में कहा जाता है कि वह बिपाशा के ब्यॉयफ्रेंड हैं. ‘हेट स्टोरी 3′ उनकी आने वाली फिल्म है. इससे पहले वह ‘‘भ्रम’ और ‘‘आई एम 24′ में छोटी भूमिकाएं […]
मुंबई : अभिनेत्री बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर की आने वाली फिल्म को भारी सफलता मिलने की कामना की है. 33 वर्षीय करण के बारे में कहा जाता है कि वह बिपाशा के ब्यॉयफ्रेंड हैं. ‘हेट स्टोरी 3′ उनकी आने वाली फिल्म है. इससे पहले वह ‘‘भ्रम’ और ‘‘आई एम 24′ में छोटी भूमिकाएं निभा चुके हैं.
बिपाशा के साथ करण ने हॉरर फिल्म ‘एलोन’ में काम किया था जो इस साल के शुरुआत में प्रदर्शित हुयी थी. इसके जरिए करण ने हिन्दी फिल्म जगत में एक धमाकेदार शुरुआत की. बिपाशा ने बताया, ‘‘मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं :फिल्म के लिए:. इस फिल्म से जुडे सभी लोगों और अभिनेताओं के रुप में कडी मेहनत करने वालों को शुभकामनाएं. और विशेष रुप से करण को. मैं निश्चित रुप से चाहती हूं कि यह (फिल्म) बहुत सफल हो.’ करण ने दो साल शादीशुदा जिंदगी व्यतीत करने के बाद अपनी अभिनेत्री पत्नी जेनिफर विंगेट से पिछले साल नवंबर में अलग होने का ऐलान किया था.
करण के बिपाशा के साथ पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही रोमांस की खबरें आती रही हैं. हालांकि दोनों का कहना है कि वह एक दूसरे के अच्छे मित्र हैं.