सिंगर ”लाभ जंजुआ” की मिली लाश

मुंबई : ‘लंदन ठुमकदा’ और ‘जी करदा’ जैसे हिट गानों को अपनी आवाज देने वाले गायक लाभ जंजुआ आज यहां अपने घर में मृत मिले. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र) फतेहसिंह पाटिल ने बताया कि पंजाबी गायक जंजुआ अपने गोरेगांव स्थित घर में मृत पाए गए. यह आत्महत्या है या प्राकृतिक मौत, इस बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2015 7:05 PM

मुंबई : ‘लंदन ठुमकदा’ और ‘जी करदा’ जैसे हिट गानों को अपनी आवाज देने वाले गायक लाभ जंजुआ आज यहां अपने घर में मृत मिले. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र) फतेहसिंह पाटिल ने बताया कि पंजाबी गायक जंजुआ अपने गोरेगांव स्थित घर में मृत पाए गए.

यह आत्महत्या है या प्राकृतिक मौत, इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने जवाब नहीं दिया. भांगडा और हिपहॉप गायक तथा गीतकार जंजुआ ने वर्ष 1998 में भांगडा गीत ‘मुंडयां तो बच के रहीं’ से अपनी एक अलग छाप छोडी थी. बॉलीवुड के लिए भी उन्होंने कई मशहूर गाने गाए, जिनमें ‘रब ने बना दी जोडी’ फिल्म का ‘डांस पे चांस’, ‘पार्टनर’ फिल्म का ‘सोनी दे नखरे’ और हाल में रिलीज हुई ‘सिंह इज ब्लिंग’ का ‘दिल करे चू चे’ काफी लोकप्रिय हुए.

उनकी मृत्यु पर संगीत जगत के कई दिग्गजों ने शोक जताया. सलीम मर्चेंट ने ट्वीट किया, ‘‘लाभ जंजुआ की यूं अचानक मौत होने के बारे में सुना. कमाल के कलाकार थे वो. उनके परिवार को मेरी सांत्वना.’ शान ने ट्वीट किया, ‘‘लाभ जंजुआ की असमय मौत के बारे में सुनकर हैरान हूं. जिंदगी कितनी अनिश्चिता भरी है.’ आयुष्मान खुराना और हर्षदीप कौर ने भी ट्वीट कर शोक जताया.

Next Article

Exit mobile version