सिंगर अभिजीत फिर विवादों में, महिला ने लगाया छेड़छाड का आरोप
मुंबई : बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य फिर एक बार विवादों में फंस गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ मुम्बई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला एक महिला ने दर्ज करवाया है. महिला ने अभिजीत पर दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया […]
मुंबई : बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य फिर एक बार विवादों में फंस गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ मुम्बई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला एक महिला ने दर्ज करवाया है. महिला ने अभिजीत पर दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि अंधेरी के लोखंडवाला में अभीजीत दुर्गा पूजा का आयोजन करवाते हैं. इसी पंडाल में यह घटना हुयी. 35 साल की महिला ने अभिजीत पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है.
अभिजीत के खिलाफ धारा 354A ,504 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अभिजीत किसी विवाद में फंसे हैं. अपने ‘कड़वे’ बयानों को लेकर वह अक्सर चर्चे में रहते हैं और लोगों की आलोचना का शिकार होते हैं. इससे पहले वे साल 2002 के हिट एंड रन मामले में सजा सुनाए जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पक्ष में ट्वीट करके फंस चुके हैं. उन्होंने बेघरों के लिए बेहद ‘असंवेदनशील’ टिप्पणी देते हुए ट्वीट किया था कि सड़कें कारों और कुत्तों के लिए बनी हैं न कि लोगों के सोने के लिए बनी है.