अमिताभ ने बाघ संरक्षण बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

मुंबई : हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और महाराष्ट्र में बाघ संरक्षण के एंबेसेडर अमिताभ बच्चन ने एक मोटरबाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि राज्य में चार बाघ संरक्षण केंद्रों से होकर गुजरेगी. सात दिनों तक चलने वाली इस रैली का उदेश्य राज्य में बाघ संरक्षण और पारिस्थितिकी पर्यटन को बढावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 10:13 AM

मुंबई : हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और महाराष्ट्र में बाघ संरक्षण के एंबेसेडर अमिताभ बच्चन ने एक मोटरबाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि राज्य में चार बाघ संरक्षण केंद्रों से होकर गुजरेगी. सात दिनों तक चलने वाली इस रैली का उदेश्य राज्य में बाघ संरक्षण और पारिस्थितिकी पर्यटन को बढावा देना है.

वन मंत्री सुधीर मुनगंतीवार ने इस बारे में बताया था कि ‘राइडिंग नाइट्स’ समूह से जुडे और कॉरपोरेट सेक्टर में काम कर रहे 23 बाइकर बाघ संरक्षण रैली में भाग लिया है. इसकी शुरुआत उपनगर जुहू में बच्चन के ‘जनक’ कार्यालय से सुबह लगभग सात बजे की गई.

मंत्री ने बताया, ‘ये बाइकर बाघ संरक्षण केंद्रों के आसपास के गांवों से गुजरेंगे. वे लोग बाघ संरक्षण केंद्रों के आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत करेंगे और उन्हें जंगल और जंगली जानवरों के महत्व के बारे में बताएंगे.’ उन्होंने बताया, ‘इस बाइक रैली में भाग लेने वाले लोग ग्रामीणों के विचार भी जानेंगे कि कैसे इन संरक्षण केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों का विकास किया जाए.’

Next Article

Exit mobile version