39 की हुई रवीना

तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री रवीना टंडन का आज 39वां जन्मदिन है. रवीना ने दिलवाले, मोहरा, अंदाज अपना अपना, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, दूल्हे राजा, परदेसी बाबू जैसी फिल्मों में अभिनय करके वाहवाही बटोरी. रवीना की जोड़ी अजय देवगन, अक्षय कुमार, सनी देओल और गोविंदा के साथ सुपरहिट हुई. करियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 1:25 PM

तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री रवीना टंडन का आज 39वां जन्मदिन है. रवीना ने दिलवाले, मोहरा, अंदाज अपना अपना, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, दूल्हे राजा, परदेसी बाबू जैसी फिल्मों में अभिनय करके वाहवाही बटोरी. रवीना की जोड़ी अजय देवगन, अक्षय कुमार, सनी देओल और गोविंदा के साथ सुपरहिट हुई.

करियर की शुरूआत में रवीना टंडन अजय देवगन के प्यार में पागल थीं लेकिन करिश्मा कपूर के कारण रवीना और अजय देवगन का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया हालांकि रवीना-अजय ने ‘दिलवाले’ जैसी सिल्वर जुबली फिल्म दी थी. बाद में रवीना की जिंदगी में अक्षय कुमार आ गये. अक्षय के साथ रवीना ने पर्दे पर भी जमकर रोमांस किया. कहा तो यह भी जाता है कि दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन बाद में किसी तीसरे के कारण यह रिश्ता टूट गया. वो तीसरा इंसान शिल्पा शेट्टी थीं. वैसे रवीना ने कभी अजय देवगन और अक्षय कुमार को लेकर पब्लिक प्लेटफार्म पर कोई खुलासा नहीं किया.

बॉलीवुड में तो रवीना को देर से सफलता मिली लेकिन कोई अवार्ड नहीं मिला लेकिन अचानक से कल्पना लाजिमी की ऑफ बीट फिल्म दमन के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवार्ड जीतकर उन्होंने सबको चौंका दिया. हालांकि लोगों को उनका अवार्ड पाना पच नहीं रहा था. लोगों ने रवीना ने आरोप लगाया कि उन्होंने जूरी को पैसे दिये हैं अवार्ड पाने के लिए. लेकिन रवीना ने सारी बातों खंडन करके सबको चुप करा दिया. फिल्ममेकर अनिल थंडानी की दूसरी पत्नी और दो बच्चों की मां बनने के बाद रवीना ने फिल्मों को कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया था.

रवीना ने शादी से पहले दो बेटियों को गोद भी लिया है. इस तरह से रवीना इस समय चार बच्चों का मां है. लेकिन पिछले साल वह टीवी पर नजर आयी बतौर होस्ट. शो का नाम था इसी का नाम जिंदगी. जो कि ठीक-ठाक चला. हाल ही में रवीना ने एक तेलगू फिल्म में काम किया है तो वहीं वह हिंदी सिनेमा की दो बड़ी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.

Next Article

Exit mobile version