बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भारत लौटी गीता का स्वागत किया है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से गीता का वेलकम किया है. गीता के भारत लौटने का कुछ हद तक श्रेय सलमान को भी दिया जा रहा है. सलमान ने कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया था जो कुछ हद तक इसी तरह की कहानी को दर्शाती है.
आपको बता दें कि हाल ही गीता 15 साल बाद पाकिस्तान से भारत लौटी है. ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान एक मूक लड़की मुन्नी को भारत से पाकिस्तान से छोड़ने जाता है जो भारत आकर खो गई थी. वहीं गीता भी एक मूक लड़की है. सलमान ने ट्वीट किया,’ दो देश एक लड़की को उसके परिवार से मिलाने के लिए काम कर रहे हैं. ये प्यार की ताकत है. वेलकम होम गीता.’
Two countries have worked together to reunite a girl with her family . The power of love . Welcome home Geeta .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 26, 2015