मुंबई : ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ की पहली झलक में गहरे नीले रंग की पोशाक और मॉस्क के साथ अभिनेता टाइगर श्रॉफ देशी सुपरहीरो के अवतार में नजर आ रहे हैं. रेमो डिसूजा निर्देशित इस फिल्म की एक अन्य झलक में ‘मैड मैक्स : फ्यूरी रोड’ स्टार नाथन जोन्स सुपर विलेन की तरह दिख रहे हैं. […]
मुंबई : ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ की पहली झलक में गहरे नीले रंग की पोशाक और मॉस्क के साथ अभिनेता टाइगर श्रॉफ देशी सुपरहीरो के अवतार में नजर आ रहे हैं. रेमो डिसूजा निर्देशित इस फिल्म की एक अन्य झलक में ‘मैड मैक्स : फ्यूरी रोड’ स्टार नाथन जोन्स सुपर विलेन की तरह दिख रहे हैं.
निर्देशक रेमो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर साझा किया. उन्होंने पोस्टर के साथ फिल्म में टाइगर की पंक्ति ‘उम्मीद का नया नाम फ्लाइंग जट्ट’ को भी लिखा है. एकता कपूर निर्मित इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज भी नजर आयेंगी. ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ के अगले साल रिलीज होने की संभावना है.
इसके अलावा टाइगर फिल्म में ‘बागी’ में नजर आयेंगे. फिल्म में उनके आपोजिट श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. टाईगर ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दर्शकों ने उन्हें इस फिल्म में खासा पसंद किया था.