बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘फैन’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में दिखाई देंगे. शाहरुख ने फिल्म में खुद एक फैन की भूमिका निभाई है इस कारण दर्शक इस फिल्म की कहानी जानने के लिए खासा उत्साहित हैं. फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म में शाहरुख ने फैन गौरव की भूमिका अदा की है. पोस्टर में शाहरुख पीठ दिखाकर खड़े हैं और उनके सामने दीवार पर शाहरुख की तस्वीरें और कोलाज़ चिपके हुए हैं. हर फैन अपने फेवरेट शख्स की तस्वीर को जरूर ऐसे ही निहारता होगा जैसे शाहरुख निहार रहे हैं. शाहरुख के हाथ में अवार्ड नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के बाद यह दूसरी फिल्म है जिसमें शाहरुख डबल रोल में दिखाई देंगे.
इसके अलावा शाहरुख जल्द ही फिल्म ‘दिलवाले’ में दिखाई देंगे. फिल्म में काजोल, वरुण धवन, कृति शैनन और जॉनी लीवर भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा शाहरुख फिल्म ‘रईस’ में भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.