‘फैन” के पोस्टर में अपने सबसे बडे फैन की भूमिका में दिखेंगे शाहरुख
मुंबई: अपनी आगामी फिल्म ‘फैन’ के नए पोस्टर में शाहरुख अपने सबसे बडे प्रशंसक गौरव के तौर पर दिख रहे हैं. फिल्म में शाहरुख अपने असल जीवन के सुपरस्टार और उसके सबसे बडे प्रशंसक की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं.पोस्टर में शाहरुख की तस्वीरों से सजा एक कमरा दिखाया गया है और गौरव का किरदार […]
मुंबई: अपनी आगामी फिल्म ‘फैन’ के नए पोस्टर में शाहरुख अपने सबसे बडे प्रशंसक गौरव के तौर पर दिख रहे हैं. फिल्म में शाहरुख अपने असल जीवन के सुपरस्टार और उसके सबसे बडे प्रशंसक की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं.पोस्टर में शाहरुख की तस्वीरों से सजा एक कमरा दिखाया गया है और गौरव का किरदार (शाहरुख) हाथों में कोई ट्रॉफी पकडे उनकी तस्वीरों को निहार रहा है. पोस्टर में किरदार को पीठ की ओर से दिखाया गया है.
‘बैंड बाजा बारात’ जैसी सफल फिल्म का निर्देशन करने वाले मनीष शर्मा फिल्म के निर्देशक हैं और फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है.प्रोडक्शन हाउस ने सबसे पहले यह पोस्टर जारी किया जिसे 49 साल के अभिनेता ने ट्विटर पर रिट्वीट किया. शाहरुख ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के अपने प्रसिद्ध संवाद को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘अब भी पीठ ही दिखायी गयी. अगर ये फैन मुझसे प्यार करता है तो पलटकर जरुर देखेगा… पलट… पलट… पलट ना यार.’ फिल्म में सुपरमॉडल वलुशा डिसूजा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म अगले साल 15 अप्रैल को रिलीज होगी.