जब आमिर ने किया शाहरुख के ”पलट” डायलॉग का इस्तेमाल, वीडियो
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक ऑनलाइऩ शॉपिंग पॉर्टल के विज्ञापन में शाहरुख खान का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. वे इस प्रमोशनल वीडियो में शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ का ‘पलट, पलट’ डायलॉग को अपने ही अंदाज में डालते नजर आ रहे हैं. विज्ञापन में आमिर अपने दोस्तों को मजाकिया लहजे में […]
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक ऑनलाइऩ शॉपिंग पॉर्टल के विज्ञापन में शाहरुख खान का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. वे इस प्रमोशनल वीडियो में शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ का ‘पलट, पलट’ डायलॉग को अपने ही अंदाज में डालते नजर आ रहे हैं.
विज्ञापन में आमिर अपने दोस्तों को मजाकिया लहजे में शायरी बोलते नजर आ रहे हैं. वो लड़की को इम्प्रेस करने के लिए यह डायलॉग बोल रहे हैं. आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग को लेकर भी खासा व्यस्त हैं. फिल्म में वे एक रेसलर की भूमिका में नजर आनेवाले हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना काफी वजन बढाया है.