विराट कोहली संग शादी की अफवाह को अनुष्‍का ने किया खारिज

मुंबई : फिल्‍म ‘दिल धडकने दो’ की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने प्रेमी क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी की अफवाहों से इनकार किया है. 27 वर्षीया अनुष्का ने पिछले साल दिसंबर में विराट के साथ अपने संबंध का खुलासा किया था और इसके बाद से ही उन्हें शादी की अफवाह का सामना करना पड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 3:24 PM

मुंबई : फिल्‍म ‘दिल धडकने दो’ की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने प्रेमी क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी की अफवाहों से इनकार किया है. 27 वर्षीया अनुष्का ने पिछले साल दिसंबर में विराट के साथ अपने संबंध का खुलासा किया था और इसके बाद से ही उन्हें शादी की अफवाह का सामना करना पड रहा है.

हाल में यह अफवाह उडी थी कि 26 वर्षीय क्रिकेटर अभिनेत्री के साथ मुंबई में रहने की योजना बना रहे हैं. अनुष्का के पक्ष से जारी एक बयान के अनुसार, ‘अनुष्का की शादी को लेकर जो भी अफवाह है उनमें कोई सच्चाई नहीं है. फिलहाल वह अपने काम को लेकर बहुत मशगूल हैं.’

बयान में यह कहा गया, ‘वह अपनी जिंदगी को लेकर हमेशा से खुली रही हैं और उन्होंने इसकी सराहना करते हुए लोगों से हमेशा यह अनुरोध किया है कि वे उनकी जिंदगी के बारे में अनुमान लगाने के बजाय उनकी घोषणा का इंतजार करें.’ इससे पहले अनुष्का के फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’, ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ और इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘दिल धडकने दो’ में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता रणवीर सिंह को डेट करने की खबर थी.

Next Article

Exit mobile version