VIDEO: 24 घंटे में 5 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया सलमान-सोनम का यह गाना

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का एक और नया गाना ‘जब तुम चाहो…’ रिलीज हो गया है. यह गाना आपको थोड़ा कंन्‍फ्यूज कर सकता है. इस गाने को 24 घंटे में लगभग पांच लाख से ज्‍यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. इस गाने ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 12:04 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और सोनम कपूर की आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का एक और नया गाना ‘जब तुम चाहो…’ रिलीज हो गया है. यह गाना आपको थोड़ा कंन्‍फ्यूज कर सकता है. इस गाने को 24 घंटे में लगभग पांच लाख से ज्‍यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है.

इस गाने ने सोनम थोड़ी नाराज नजर आ रही हैं वहीं सलमान एक डायरी में कुछ लिखते नजर आ रहे हैं. सोनम इस गाने के माध्‍यम से सलमान ने शिकायत करती दिखाई दे रही हैं. लेकिन गाने के बीच में अचानक सलमान और सोनम डबल नजर आते हैं. अब क्‍या सलमान ही इस फिल्‍म में डबल रोल में हैं या फिर सोनम भी यह तो फिल्‍म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगा.

इस गाने को दर्शन रावल, पलक मच्छल और मोहम्मद इरफान ने गया है और हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कंपोज‍ किया है. फिल्‍म के गाने दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. सलमान इस फिल्‍म में एकबार फिर प्रेम का किरदार निभायेंगे. फिल्‍म में सोनम और सलमान के अलावा स्‍वरा भास्‍कर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर मुख्‍य भूमिका में दिखाई देंगे.

Next Article

Exit mobile version