अर्जुन ने की करीना की तारीफ, जानें क्‍या कहा

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का मानना है कि करीना कपूर एक बेहद सरल किस्म की इंसान हैं, जो अपने स्टारडम को गंभीरता से नहीं लेतीं. अर्जुन का कहना है कि यही करीना की सबसे बडी खासियत है. अर्जुन अपने बचपन में करीना पर मोहित रहे हैं. ऐसे में उन्हें करीना के साथ आर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 11:30 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का मानना है कि करीना कपूर एक बेहद सरल किस्म की इंसान हैं, जो अपने स्टारडम को गंभीरता से नहीं लेतीं. अर्जुन का कहना है कि यही करीना की सबसे बडी खासियत है. अर्जुन अपने बचपन में करीना पर मोहित रहे हैं. ऐसे में उन्हें करीना के साथ आर बाल्की की ‘की एंड का’ में काम करना काफी आसान लगता है.

अर्जुन ने कहा, ‘सबसे पहली चीज जो मैंने उनसे सीखी, वह है सरल रहना. यहां इतना लंबा समय बिताने के बावजूद उन्होंने अपने आप को खोया नहीं है. वह हमेशा एक सी रही हैं. वह जैसी सेट पर हैं, वैसी ही इससे बाहर हैं. वह अपने स्टारडम को गंभीरता से नहीं लेतीं. मुझे लगता है कि यह उनकी सबसे बडी खासियत है.’

करीना के बडे प्रशंसक अर्जुन ने कहा कि वह अपने निर्देशकों की बात बहुत धैर्य के साथ सुनती हैं. अर्जुन ने कहा, ‘वह एक जन्मजात अभिनेत्री हैं. वह अपने निर्देशकों की बात सुनती हैं. एक अभिनेत्री के तौर पर वह बेहद ध्यान से सुनती हैं कि निर्देशक क्या चाहता है. बहुत से लोगों की अपनी राय या नजरिया होता है लेकिन करीना ऐसा नहीं करतीं, वह अभी भी अपने निर्देशकों की बात सुनती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अपने काम के प्र्रति इस विनम्रता से मुझे प्यार है.’ मंझी हुई अभिनेत्री करीना के आगे तुलनात्मक रुप से नए कलाकार अर्जुन ने उनके आगे घबराहट महसूस नहीं की. अपने चाचा अनिल कपूर के साथ ‘चाचा भतीजा’ के रीमेक में काम करने की खबरों पर अर्जुन ने इन बातों को खारिज किया और कहा, ‘यह सच नहीं है’.

अर्जुन ने कहा, ‘मैं उनका प्रशंसक रहा हूं क्योंकि वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं. मैं इंडस्टरी में ही बडा हुआ हूं. मैं करीना को वर्षों से जानता हूं, तब तो वह अभिनेत्री भी नहीं बनी थीं. उन्होंने मेरे पिता के साथ चार फिल्में की हैं. वह उन कलाकारों में से नहीं हैं, जो किसी दूसरे व्यक्ति को डरा हुआ महसूस करवाएं. हमें सेट पर मजा आता है.’

उन्होंने कहा, ‘हम काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं. यह हमारे लिए सामान्य है. हमें तालमेल बैठाने की या झिझक हटाने की जरुरत नहीं पडती. हमारे पास बेहतरीन निर्देशक, बढिया कलाकार और एक बढिया कहानी है. हमने 50 से भी कम दिनों में फिल्म पूरी कर ली.’ फिलहाल अर्जुन एडवेंचर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी’ के प्रस्तोता के रुप में छोटे पर्दे पर अपनी पारी की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

Next Article

Exit mobile version