जानें रणबीर-दीपिका के बारे में क्‍या बोलीं बोली कैटरीना ? देखें वीडियो

मुंबई : अपने प्रेमी रणबीर कपूर के उनकी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ काम करने पर कोई सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए अदाकारा कैटरीना कैफ ने कहा कि किसी को भी किसी के साथ काम करने की स्वतंत्रता है. इस तरह की अफवाहें थी कि 32 वर्षीय ‘फैंटम’ की स्टार में रणबीर-दीपिका की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 1:50 PM

मुंबई : अपने प्रेमी रणबीर कपूर के उनकी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ काम करने पर कोई सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए अदाकारा कैटरीना कैफ ने कहा कि किसी को भी किसी के साथ काम करने की स्वतंत्रता है.

इस तरह की अफवाहें थी कि 32 वर्षीय ‘फैंटम’ की स्टार में रणबीर-दीपिका की आनेवाली फिल्म ‘तमाशा’ में उनके तालमेल को लेकर असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है.

दोनों ने एक साल का तक डेट की थी. वे दोनों पहली बार ‘बचना ए हसीनो’ (20080 में साथ दिखे थे, फिर 2014 की ब्लॉक बस्टर ‘ये जवानी है दिवानी’ में दिखे थे, जो उनके अलग होने के बाद पहली फिल्म थी.एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में यह दावा किया गया था कि रणबीर-दीपिका की जोड़ी बॉलीवुड की दूसरी शाहरुख-काजोल की जोड़ी होगी.

जब कैटरीना से पूछा गया कि इस बारे में वह क्या महसूस करती हैं तो, उन्होंने कहा, ‘‘ मैं निर्देशिका नहीं हूं. इसलिए अभिनेताओं को उस तरह से नहीं देखती हूं. कोई भी किसी के साथ काम करने को स्वतंत्र है.’ वह यहां 17वें जियो मामी मुंबई फिल्मोत्सव के उद्घाटन सत्र में बोल रही थी.

कैटरीना ने इन अटकलों पर भी लगाम लगाया कि वह शाहरुख खान की ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की आगामी तीसरी किस्त में प्रियंका चोपड़ा का स्थान लेंगी.‘एक था टाइगर’ की अभिनेत्री से जब ऐसी खबरों के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version