कृष 3 पर कॉपीराइट उल्लघंन का आरोप, दो करोड़ का दावा

मुंबई: मध्य प्रदेश के एक लेखक ने आज बंबई उच्च न्यायालय का द्वार खटखटाते हुए रितिक रोशन अभिनीत कृष 3 फिल्म की पटकथा में कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया. लेखक ने अनुरोध किया कि जब तक उसे दो करोड़ रुपये का मुआवजा नहीं मिलता है इस फिल्म को भारत में जारी करने से रोक दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 8:07 PM

मुंबई: मध्य प्रदेश के एक लेखक ने आज बंबई उच्च न्यायालय का द्वार खटखटाते हुए रितिक रोशन अभिनीत कृष 3 फिल्म की पटकथा में कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया. लेखक ने अनुरोध किया कि जब तक उसे दो करोड़ रुपये का मुआवजा नहीं मिलता है इस फिल्म को भारत में जारी करने से रोक दिया जाये.

मध्य प्रदेश में सागर जिले के निवासी उदय सिंह राजपूत ने दावा किया कि उन्होंने ‘‘कृश 2’’ शीर्षक वाली पटकथा लिखी थी जो कृश 1 की अगली कड़ी थी. बहरहाल उन्होंने कहा कि उन्हें कहानी लिखने का श्रेय नहीं दिया गया.

कृश 3 के निर्माता राकेश रोशन ने भी उच्च न्यायालय में एक कैविएट दायर कर अनुरोध किया कि मामले में उनका (रोशन का) पक्ष सुने बिना उदय सिंह को राहत प्रदान नहीं की जानी चाहिए.

न्यायमूर्ति एस जे कठावाला कल दोनों याचिकाओं की सुनवाई करेंगे. राजपूत ने दावा किया कि उन्होंने 23 जुलाई 2008 को फिल्म राइर्ट्स एसोसिएशन में कृष 2 शीर्ष अपनी पटकथा पंजीकृत करवायी थी. इसके बाद वह रोशन से मिले और उन्हें पटकथा दी. रोशन ने वादा किया कि यदि पटकथा का इस्तेमाल किया गया तो उन्हें भुगतान किया जायेगा.

राजपूत ने कहा कि उन्हें भुगतान करने के बजाय रोशन ने उस पटकथा का इस्तेमाल कृष की कड़ी बनाने के लिए किया तथा उसे कृष 2 की बजाय कृष 3 शीर्षक दिया.

याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि रोशन इलेक्ट्रानिक मीडिया में यह विज्ञापन दिया है कि उन्होंने कृष 3 की कहानी स्वयं लिखी है. बहरहाल अदालत में दी गयी याचिका में रोशन ने कहा है कि कहानी रुबिन भट्ट ने लिखी है तथा पटकथा 3 मार्च 2011 को पंजीकृत की गयी थी. गौरतलब है कि कृष 3 एक नवंबर को जारी होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version