रणबीर-दीपिका संग तुलना नहीं की जानी चाहिए : काजोल

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि उनकी और शाहरुख खान की जोड़ी की तुलना रणबीर कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से नहीं की जानी चाहिये. काजोल जल्‍द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में उनकी और शाहरुख की धमाकेदार जोड़ी एकबार फिर वापसी करने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 11:47 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि उनकी और शाहरुख खान की जोड़ी की तुलना रणबीर कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से नहीं की जानी चाहिये. काजोल जल्‍द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में उनकी और शाहरुख की धमाकेदार जोड़ी एकबार फिर वापसी करने जा रही है.

बॉलीवुड में शाहरुख और काजोल की हिट जोडियों में से एक माना जाता है. दोनों की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी है. इससे पहले दोनों ने आखिरी बार फिल्‍म ‘माई नेम इज खान’ में काम किया था. इस फिल्‍म ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी. दरअसल दर्शक रणबीर और दीपिका की जोड़ी को भी खासा पसंद करते हैं. ऐसे में कुछ दर्शक उनकी तुलना शाहरुख-काजोल से करने लगे थे.

इस बारे में काजोल का कहना है कि,’ मेरे ख्‍याल से किसी की किसी से तुलना नहीं की जानी चाहिये यह सही नहीं है. न तो मैं दीपिका की तरह हूं और न ही वो मेरी तरह. न हम दोनों (शाहरुख-काजोल) उन दोनों (रणबीर-दीपिका) की तरह है. सभी अपनी-अपनी जगह ठीक हैं.’

‘दिलवाले’ में शाहरुख-काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति शैनन, जॉनी लीवर और बोमन ईरानी भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. वहीं रणबीर-दीपिका जल्‍द ही इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘तमाशा’ में नजर आनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version