profilePicture

देखें, शाहिद-मीरा की पहली करवाचौथ सेल्‍फी

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की इसी साल जुलाई में शादी हुई थी. मीरा का यह पहला करवाचौथ था. शाहिद ने भी पत्‍नी मीरा को पूरा वक्‍त देने के लिए काम से छुट्टी ले रखी थी. खबरों के अनुसार मीरा भी इस मौके को खास बनाने के लिए कई दिनों से तैयारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 3:14 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की इसी साल जुलाई में शादी हुई थी. मीरा का यह पहला करवाचौथ था. शाहिद ने भी पत्‍नी मीरा को पूरा वक्‍त देने के लिए काम से छुट्टी ले रखी थी. खबरों के अनुसार मीरा भी इस मौके को खास बनाने के लिए कई दिनों से तैयारी कर रही थी.

करवाचौथ दोनों ही पति-पत्‍नी के लिए बेहद खास रहा. शाहिद ने फैंस के लिए इंस्‍टाग्राम पर मीरा और खुद की एक सेल्‍फी पोस्‍ट की है. शाहिद ने सेल्‍फी पोस्‍ट कर कैप्‍शन में लिखा,’ मिसेज कपूर के साथ डिनकर का टाइम.’ हाल ही में शाहिद फिल्‍म ‘शानदार’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आये थे.

शाहिद इनदिनों विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ की शूटिंग शुरू करनेवाले हैं. फिल्‍म में शाहिद के अलावा सैफ अली खान और कंगना रनौत भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. इस फिल्‍म के अलावा शाहिद जल्‍द ही ‘उड़ता पंजाब’ में आलिया भट्ट और करीना कपूर के साथ मुख्‍य भूमिका में दिखाई देंगे.

Next Article

Exit mobile version