बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख को बॉलीवुड में ‘किंग खान’ और ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से भी जाने जाते हैं. शाहरुख का जन्म 2 नवंबर को दिल्ली में हुआ था. शाहरुख ने पर्दे पर रोमांटिेक से लेकर एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में अपने किरदार को बखूबी निभाया. शाहरुख ने अपनी अदाकारी और अपनी मेहनत से बेस्ट एक्टर के 8 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किये हैं. उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया है.
शाहरुख ने अपना बर्थडे आधी रात को परिवार के साथ अपने बंगले ‘मन्नत’ में मनाया. किंग खान ने पत्नी गौरी, बेटे आर्यन और बेटी सुहाना संग केक काटा. इसके बाद वे अपने फैंस से भी बाहर आकर मिले. उन्होंने बहुत ही गर्मजोशी के साथ ‘मन्नत’ के बाहर खड़े फैंस का अभिवादन किया. फैंस उनका काफी देर से इंतजार कर रहे थे.
कई टीवी सीरीयल्स में काम करने के बाद वर्ष 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. इसके बाद वे कई ऐसी फिल्मों में भी नजर आये जिसमें उन्होंने निगेटिव किरदार निभाये. ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ ऐसी फिल्में हैं जिसमें शाहरुख ने निगेटिव किरदार नि भाया और दर्शकों के दिलों में राज किया.
वर्ष 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ उनके करियर की एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. फिल्म में उनके आपोजिट काजोल नजर आई थी. दोनों की जोड़ी को आज भी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी में से एक मानी जाती है. इस रोमांटिक फिल्म में शाहरुख ने ‘राज’ का और काजोल ने ‘सिमरन’ का किरदार निभाया था. इसके बाद दोनों ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया.
उन्होंने अपने करियर के दौरान ‘वीर जारा’, ‘रब ने बना दी जोडी’, ‘जब तक है जान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘दिल तो पागल है’, ‘दिल से’, ‘मोहब्बतें’, ‘कल हो ना हो’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
शाहरुख जल्द ही आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्म में फिर एक बार शाहरुख-काजोल की सुपरहिट जोड़ी दिखाई देगी. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा शाहरुख ‘रईस’ और ‘फैन’ में नजर आयेंगे.