सलमान ने दी शाहरुख का बधाई, जानें क्‍या कहा

मुंबई : अपने 27 साल के फिल्मी कॅरियर में ‘बाजीगर’ से लेकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी कई हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने लाखों प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. वहीं सुपरस्टार सलमान खान ने भी अभिनेता और अपने दोस्त शाहरुख खान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 1:51 PM

मुंबई : अपने 27 साल के फिल्मी कॅरियर में ‘बाजीगर’ से लेकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी कई हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने लाखों प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. वहीं सुपरस्टार सलमान खान ने भी अभिनेता और अपने दोस्त शाहरुख खान की अच्छी सेहत और सफलता की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है.

उनके इस बेहद खास जन्मदिन पर उन्हें शुभकामना देने के लिए देर रात से ही उनके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर प्रशंसकों की भीड जमा हो गई. प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए शाहरुख बाहर आए और बाद में उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि अपने चाहने वालों का प्यार देखकर वह बहुत भावविभोर हैं.

शाहरुख ने अपने बेहद भावुक पोस्ट में लिखा, ‘मेरे जन्मदिन पर मुझ पर जो भी अपनापन और प्यार लुटाया जा रहा है उसे देखकर इस वक्त मैं बहुत भावविभोर हूं. अब तक मुझे यकीन नहीं था कि जिंदगी इतनी खूबसूरत होगी. आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया.’ अपने 50वें जन्मदिन पर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फैन’ का टीजर जारी किया, जिसमें बहुत बडे सुपरस्टार के बहुत बडे प्रशंसक गौरव की झलक दिखाई गई.

एसआरके ने मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म के टीजर का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘आज मैं 50 साल का होने जा रहा हूं, लेकिन ऐसा लगता है मैं फिर से 25 का हो रहा हूं. इतने साल से आपने मुझे जो प्यार दिया है इसके लिए मैं आपको अपना सबसे प्यारा तोहफा दे रहा हूं. गौरव एक प्रशंसक. मैं और आप एक विश्वास हैं. मैं गौरव हूं आप मुझसे यहां मिलिए.’

शाहरुख ने अपने कॅरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की. उन्होंने टीवी पर ‘फौजी’, ‘सर्कस’ और अन्य कार्यक्रम किए. टीवी पर सफल शुरुआत के बाद उन्होंने ‘दीवाना’ फिल्म के साथ बॉलीवुड का रुख किया. शुरु में उन्होंने ‘बाजीगर’, ‘डर’, ‘अंजाम’ जैसी फिल्मों में एंटी-हीरो किरदार निभाया. इसके अलावा उन्होंने हास्य, नाटकीयता से भरपूर और रोमांटिक फिल्में भी कीं.

उन्होंने सभी तरह की फिल्में कीं लेकिन ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘रब ने बना दी जोडी’ जैसी फिल्मों से सबको चकित कर दिया और ‘किंग ऑफ रोमांस’ के तौर पर मशहूर हुए. फिलहाल शाहरुख रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’, आदित्य चोपडा की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘फैन’ और राहुल ढोलकिया की ‘रईस’ को पूरा करने में व्यस्त हैं. ‘दिलवाले’ 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

उन्हें बधाई देते हुए सलमान ने कहा, ‘मेरी शुभकामना है कि वह अपने जीवन में बेहतर करें और मैं उनकी अच्छी सेहत, खुशहाल परिवार और सफलता तथा एक बेहतरीन जीवन की कामना करता हूं. मेरी शुभकामना है कि उनका पूरा परिवार सेहतमंद रहे.’ उन्होंने कहा, ‘हम दोस्त हैं. शाहरुख फिल्म दुनिया में थोडी देर से आए. पहले आमिर खान, फिर मैं… अजय देवगन, अक्षय कुमार और फिर शाहरुख खान ने कदम रखा.’ रोचक बात है कि इसी साल बॉलीवुड की चर्चित खान तिकडी – आमिर, शाहरुख और सलमान सभी 50 के हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version