प्रियंका चोपड़ा ”पीपल च्वाइस अवार्ड” के लिए नामित
लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड की देसी गर्ल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ‘पीपल च्वाइस अवॉर्ड’ की न्यू टीवी सीरीज की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रेणी के लिए अंतिम सूची में जगह बना ली है. अंतिम पांच में जगह बनाने वाली 30 वर्षीय ‘मैरी कॉम’ अभिनेत्री का मुकाबला जेमी ली कर्टिस, एम्मा रॉबर्ट्स, मेरिको गे हार्डन और लीया मेशल […]
लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड की देसी गर्ल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ‘पीपल च्वाइस अवॉर्ड’ की न्यू टीवी सीरीज की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रेणी के लिए अंतिम सूची में जगह बना ली है. अंतिम पांच में जगह बनाने वाली 30 वर्षीय ‘मैरी कॉम’ अभिनेत्री का मुकाबला जेमी ली कर्टिस, एम्मा रॉबर्ट्स, मेरिको गे हार्डन और लीया मेशल जैसे नामी कलाकारों के साथ है.
प्रियंका ने ट्विटर पर वोटिंग लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘ वाह….क्वांटिकों के लिए मेरा पहला नामंकन….एक बार फिर नवोदित की तरह महसूस हो रहा है…धन्यवाद…..’ क्वांटिकों में ‘गुंडे’ अभिनेत्री एक युवा एफबीआईकर्मी एलेक्स पैरिश का किरदार निभा रही हैं.
My first nomination for #quantico .. Only six episodes in.. Let the voting begin… #pcas https://t.co/aLBc6wCs9w
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 4, 2015
मिस वर्ल्ड विजेता अभिनेत्री ने हाल ही में पेटा के साथ रोबोटिक हाथी को अपनी आवाज देने के लिए भी एक करार किया है. प्रियंका ने कहा, ‘इस रोबोटिक हाथी का नाम ऐली है. यह अमेरिका, यूरोप और भारत के कई स्कूलों का दौरा करेगा और बच्चों को जानकारी देगी कि जंगल की दुनिया से निकलकर हाथियों को कैद में कितने कष्ट झेलने पडते हैं. ‘
पेटा और उसके समर्थक हाथियों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. इसके जरिए वह सर्कस और कैद में कथित तौर पर हाथियों पर होने वाले अत्याचारों का दस्तावेजीकरण कर रहे हैं.