23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगामी फिल्‍म में 85 वर्षीया महिला का किरदार निभायेंगी कंगना

मुंबई : फिल्म निर्माता शेखर कपूर की एक फिल्म में काम करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत से बातचीत की जा रही है जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला का किरदार निभाएंगी. शेखर अभी ‘पानी’ फिल्म पर काम कर रहे हैं और कंगना ने स्पष्ट किया कि यह वह फिल्म नहीं हैं जिसके लिये उन्हें प्रस्ताव […]

मुंबई : फिल्म निर्माता शेखर कपूर की एक फिल्म में काम करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत से बातचीत की जा रही है जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला का किरदार निभाएंगी. शेखर अभी ‘पानी’ फिल्म पर काम कर रहे हैं और कंगना ने स्पष्ट किया कि यह वह फिल्म नहीं हैं जिसके लिये उन्हें प्रस्ताव मिला है.

यहां एमएएमआई मुंबई फिल्मोत्सव से इतर कंगना ने बताया, ‘मुझे शेखर कपूर ने 85 वर्षीय एक महिला का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया है. हम इसके लिए बातचीत कर रहे हैं… हम अभी भी चीजों पर काम कर रहे हैं. यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है.’

कंगना फिलहाल विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. ‘रंगून’ में सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं. इससे पहले कंगना फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ से धमाल मचा चुकी हैं. ‘रंगून’ के अलावा वो कई और फिल्‍मों में काम करनेवाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें