पुरस्कार नहीं लौटा रहा क्योंकि, इनका मेरे लिए कोई मतलब नहीं है : नसीरुद्दीन शाह

मुंबई: भाजपा पर कटाक्ष करते हुये मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि उदारवादी प्रदर्शनकारियों पर उनके बयान उनके सहिष्णुता के स्तर को जाहिर करते हैं. हालांकि, 66 वर्षीय अभिनेता देश में बढ रहे असहिष्णुता के विरोध में अपना राष्ट्रीय पुरस्कार वापस नहीं कर रहे हैं. शाह ने कहा, ‘‘उदारवादी बयान के विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:26 PM

मुंबई: भाजपा पर कटाक्ष करते हुये मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि उदारवादी प्रदर्शनकारियों पर उनके बयान उनके सहिष्णुता के स्तर को जाहिर करते हैं. हालांकि, 66 वर्षीय अभिनेता देश में बढ रहे असहिष्णुता के विरोध में अपना राष्ट्रीय पुरस्कार वापस नहीं कर रहे हैं.

शाह ने कहा, ‘‘उदारवादी बयान के विरोध में भाजपा के दिये गये बयान उनके सहिष्णु स्तर को दिखाता है. मैं अपना पुरस्कार नहीं लौटा रहा हूं क्योंकि मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं है.’ उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर और कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. पिछले महीने, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के पुस्तक विमोचन के दौरान शाह की टिप्पणी को लेकर ट्विटर पर अभिनेता की आलोचना हुई थी.तब शाह ने कहा था कि उन्हें किसी चीज को न्यायसंगत ठहराने और अपनी देशभक्ति साबित करने की जरुरत नहीं है

Next Article

Exit mobile version