ऐश्वर्या ने कैंसर रोगियों के लिए किया दान
मुंबई: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज 40 साल की हो गयीं और उन्होंने इस मौके पर कैंसर रोगियों के लिए धनराशि दान की.ऐश्वर्या ने कहा, ‘‘आप सभी को शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद. यह सुखद संयोग है कि मेरा जन्मदिन दिवाली पर आया है. यह उत्सव का समय है. मैं इस जीवन के लिए भगवान […]
मुंबई: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज 40 साल की हो गयीं और उन्होंने इस मौके पर कैंसर रोगियों के लिए धनराशि दान की.
ऐश्वर्या ने कहा, ‘‘आप सभी को शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद. यह सुखद संयोग है कि मेरा जन्मदिन दिवाली पर आया है. यह उत्सव का समय है. मैं इस जीवन के लिए भगवान की आभारी हूं. मेरे माता-पिता को जीवन के इस उपहार के लिए शुक्रिया. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. जिदंगी मुझे जो देती है उसे गले लगाती हूं.’’इस मौके पर लाल सलवार सूट में सजी धजी ऐश ने कहा, ‘‘मैं हर साल कैंसर रोगियों की मदद करती हूं और इस साल भी मैंने कुछ धन दान किया है. मैं हर साल ऐसा कुछ करती हूं.’’उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आराध्या उनके लिए सर्वश्रेष्ठ उपहार है. ऐश्वर्या की बेटी ने उनके जन्मदिन पर गीत भी गाया.