VIDEO : शाहरुख के बचाव में उतरी हेमा मालिनी, जानें क्‍या कहा

मुंबई : भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी अभिनेता शाहरुख खान के बचाव में आगे आई और उन्‍होंने कहा कि उन्हें बिना बात निशाना बनाया जा रहा है. मथुरा से भाजपा सांसद हेमा ने शाहरुख के करियर के शुरुआती सालों में उन्हें अपनी फिल्म ‘दिल आशना है’ में निर्देशित किया था. हेमा ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 12:42 PM

मुंबई : भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी अभिनेता शाहरुख खान के बचाव में आगे आई और उन्‍होंने कहा कि उन्हें बिना बात निशाना बनाया जा रहा है. मथुरा से भाजपा सांसद हेमा ने शाहरुख के करियर के शुरुआती सालों में उन्हें अपनी फिल्म ‘दिल आशना है’ में निर्देशित किया था.

हेमा ने कहा, ‘शाहरुख खान ने यह नहीं कहा कि वह अवार्ड लौटाने वाले हैं. मुझे लगता है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि यह सही नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘वह हमारे देश के एक अभिनेता हैं. उन्होंने देश का मान बढाया है. उन्हें दुनियाभर के लाखों लोग पसंद करते हैं. हमें उनपर गर्व है.’
अपने 50वें जन्मदिन पर शाहरुख ने कहा था कि भारत में घोर असहिष्णुता है. उनके इस बयान पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद योगी आदित्यनाथ ने बडी नाराज प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
विजयवर्गीय ने हालांकि बाद में अपना बयान वापस ले लिया। राजनीतिक दलों और बॉलीवुड सहित तमाम वगो’ के जाने माने लोगों ने शाहरुख का समर्थन किया और भाजपा ने भी उन आलोचनात्मक बयानात से दूरी बना ली.

Next Article

Exit mobile version